Realme 10 Pro 5G सीरीज लॉन्च, 108MP कैमरा और 5000mAh बैटरी, इतनी है कीमत
Realme 10 Pro Launch: रियलमी ने दो नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं. दोनों ही स्मार्टफोन 108MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और मिड रेंज बजट में आते हैं. सीरीज के हाई-एंड वेरिएंट में आपको कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा. इसमें 67W की सुपर फास्ट चार्जिंग और 12GB तक RAM का ऑप्शन दिया गया है. आइए जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स
.Realme ने अपनी 10-सीरीज को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में कंपनी ने दो नए मिड रेंज स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं, जिनके नाम Realme 10 Pro 5G और Realme 10 Pro+ 5G है. नई रियलमी सीरीज जल्द ही भारत में भी लॉन्च होगी. कंपनी ने फिलहाल इन स्मार्टफोन्स को चीन में लॉन्च किया है.
रियलमी ने अभी तक भारत में इन स्मार्टफोन्स की लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है. सीरीज के हाई-एंड वेरिएंट में आपको कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसे रियलमी इंडिया पिछले कई दिनों से टीज भी कर रहा है.
वहीं प्रो वेरिएंट की बात करें तो इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर मिलता है. आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स की कीमत और दूसरे फीचर्स.
Realme 10 Pro सीरीज की कीमत
सीरीज के बेस वेरिएंट यानी
![]() |
| Realme 10 pro |
10 Pro दो कॉन्फिग्रेशन में आता है. स्मार्टफोन के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1599 युआन (लगभग 18,300 रुपये) है. वहीं इसका 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 1899 युआन (लगभग 21,700 रुपये) में लॉन्च हुआ है.
10 Pro+ 5G स्मार्टफोन तीन कॉन्फिग्रेशन में आता है. इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1699 युआन (लगभग 19,400 रुपये), 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1999 युआन (लगभग 22,900 रुपये)
.jpg)